For “Healthy Mind in Healthy Body, facilities for other outdoor and indoor games like Volleyball,
Football, Cricket, Basketball, Badminton, Table Tennis, etc. are available.
| |
जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में रेड रिवन युवा महोत्सव के तहत NSS महाविद्यालय कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रीतिका गौतम के नेतृत्व में दिनांक 10/08/2023 को मैराथन दौड़, रील मेकिंग एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ में 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें 10 छात्रों का चयन किया गया जिन्हें विश्वविद्यालय मैराथन हेतु भेजा जाएगा। प्रथम स्थान पर सेंटु, द्वितीय स्थान पर आनंद, तृतीय स्थान पर महाराज रहे। आयोजन को सफल बनाने में डॉ राजीव,मिथिलेश, सुमित,पंकज आदि का योगदान रहा। |
|